मरौना प्रखंड मुख्यालय बेलही जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। सड़क लंबे समय से गड्ढों में तब्दील होने के कारण रोज़ाना राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालक सबसे अधिक प्रभावित हैं, जहां अनियंत्रित होकर गिरने से कई लोग घायल भी हो चुके हैं। चारपहिया और मालवाहक वाहनों का आवागमन भी मुश्किल हो गया है।