नूरसराय: नूरसराय के अंधना उर्दू मध्य विद्यालय में शिक्षक को विदाई दी गई
नूरसराय प्रखंड के अंधना उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तीन शिक्षकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सूत्रों के अनुसार इस मामले की जानकारी सोमवार की दोपहर 3:30 बजे दी उन्होंने कहा कि शिक्षक शौकत अली सेवानिवृत हो गये। वहीं, रमेश चंद्र और शाबिर का तबादला दूसरे स्कूलों में हो गया है। इन्हें विदा करते समय साथी शिक्षकों की आंखें नम हो गयी। एचएम रंजीत