अनूपगढ़: अनूपगढ़ के श्री श्याम मंदिर से श्याम भक्त निशान यात्रा लेकर 365 धाम के लिए रवाना हुए
अनूपगढ़ में श्रीश्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।आज अनूपगढ़ के श्री श्याम मंदिर से श्यामभक्ति निशान यात्रा लेकर 365 धाम के लिए रवाना हुए। श्याम भक्त पवन बजाज ने आज रविवार शाम 5 बजे बताया कि सैकड़ो की संख्या में श्याम भक्त बाबा के भजनों पर झूमते हुए 365 धाम पहुंचे और श्याम मंदिर में श्याम बाबा के माथा टेककर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।