महावन: अजय नगर क्षेत्र में सुबह टहलने निकले युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
थाना जमुना पार के अजय नगर थाने के समीप एक युवक को राहगीरों ने रोड के किनारे पड़ा देखा परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया उपचार से पहले युवक की मौत हो गई। मृतक अजय नगर का रिंकू निकला जिसका की पत्नी से झगड़ा हुआ था पत्नी एक माह पहले माई के चली गई थी परिजनों ने ससुरालयों पर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।