पकड़ी दयाल: श्रीपुर नवादा के मकोरी सरेह में राधे श्याम सिंह के लिचवानी से पेड़ से लटकता हुआ एक शव बरामद किया पुलिस ने
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर नवादा के मकोरी सरेह स्थित राधे श्याम सिंह के लिचवानी में लीची के पेड़ से लटकते हुए एक शव को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। शव की पहचान पताही थाना के बेतौना निवासी 35 वर्षीय सकल साह के रूप में हुई। जो बुधवार को अपने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर घर से भाग गया था।