बरेली: बाड़ी के नागिन मोड़ पर सड़क किनारे दिखा बाघ, वाहन चालक ने बनाया वीडियो
Baraily, Raisen | Nov 29, 2025 रायसेन जिले के बाड़ी क्षेत्र में नागिन मोड़ पर मुख्य सड़क किनारे फिर एक बाघ दिखाई दिया। सिंघोरी अभयारण्य नजदीक होने से बाघों का सड़क और गांवों में आना बढ़ गया है। वाहन चालक ने बाघ का वीडियो बनाकर सूचना वन विभाग को दी। टीम मौके पर पहुंचकर तलाश में जुटी और वाहन चालकों को सड़क पर वाहन खड़े न करने की हिदायत दी।