पलवल: मंडकोला रोड पर सियासी वार: पूर्व विधायक केसर सिंह रावत ने MLA इसराईल पर कसा तंज
Palwal, Palwal | Sep 21, 2025 रविवार सुबह 9:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक केहर सिंह रावत ने मंडकोला रोड को लेकर कहा कि इस रोड पर कई हादसे हो चुके हैं। और कई नये बच्चों की जान भी जा चुकी है। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखेंगे और इसको हल करवाने में पूरा सहयोग देंगे। और उन्होंने हथीन के विधायक इसराइल से कहा कि उनको जनता की मदद करने का मौका मिला है।