गोविंदपुर: राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से पीजी टॉपर छात्रा नुसरत जहां को किया सम्मानित, बरियो गांव का नाम किया रौशन
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के बरियो सहित पूरे धनबाद का नाम उस समय गर्व से ऊंचा हो गया जब BBMKU में पीजी की छात्रा नुसरत जहां को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने यूनिवर्सिटी टॉपर करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. जिले के बरियो जैसे छोटे गांव से निकलकर BBMKU से पीजी की शिक्षा हासिल की और अपने यूनिवर्सिटी में टॉपर किया. झारखंड आंदोलनकारी ने किया सम्मानित।