नाहन: पांवटा-कालाअंब हाइवे पर आमवाला के नज़दीक पेड़ गिरने से हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ
Nahan, Sirmaur | Sep 16, 2025 कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर आमवाला के नजदीक एक भारी भरकम पेड़ गिरने के बाद यातायात प्रभावित हो गया । बताया जा रहा है कि यह पेड़ यहां साथ लगते रिहायशी मकान पर खतरा बना था जिसको अनुमति के बाद आज संबंधित विभाग के अधिकारियों ने काटने का कार्य किया। जब यह पेड़ काटकर हाईवे पर गिरा तो हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ।