बदरवास: बदरवास बायपास पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा, ड्राइवर घायल, तेल समझकर भरने पहुंचे लोग, वीडियो वायरल
शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के एनएच 46 बायपास पर रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पन्नी बनाने वाला केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया।वहीं टैंकर से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। सोमवार को सुबह 8 बजे आसपास के लोग इसे तेल समझकर डिब्बे और बोतलें लेकर भरने पहुंच गए।