रैन बसेरे का निरीक्षण पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बच्चन सरोज ने किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में ठंड से ठुठुरते लोगों को को सर्दी से राहत देने के लिए अलाव जलवाए। रैन बसेरे में मुसाफिरों के लिए निशुल्क विश्राम की व्यवस्था की गई है, जिसमें उन्हें साफ-सुथरे रजाई-गद्दा आदि प्रदान किए गए हैं। रैन बसेरे में शौचालय, स्नानगृह आदि जरूरी व्यवस्थाएं की गई है।