सासाराम: सासाराम रेल पुलिस ने खुर्माबाद के पास से रेलवे लाइन से बरामद किया अज्ञात पुरुष शव की शिनाख्त में जुटी
Sasaram, Rohtas | Jul 26, 2024 सासाराम रेल पुलिस ने खुर्माबाद के पास रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात पुरुष शव बरामद किया । शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए लाया। फिलहाल शिनाख्त का प्रयास जारी है। घटना शुक्रवार की बताई गई।