मुरैना नगर: मुरैना में सामूहिक विवाह सम्मेलन: 19 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा, गूंजी शहनाई
मुरैना में रविवार को कृषि उपज मंडी परिसर गवाह बना खुशियों भरे उस पल का,जब 19 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लेकर जीवनभर का साथ निभाने का वचन दिया।स्व. ठाकुर राजमणि सिंह डंडोतिया शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, सुरजनपुर द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह में निर्धन कन्याओं के सपने साकार हुए। संस्था अब तक 5000 से अधिक जोड़ों का विवाह करा चुकी है।