राघोपुर: अंतरजिला बाइक चोरी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई: पटना DIU और CCTV कोषांग ने राघोपुर में की छापेमारी
अंतरजिला बाइक चोरी गिरोह के खिलाफ रविवार को पटना डीआईयू टीम और सीसीटीवी कोषांग ने राघोपुर थाना तथा रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त छापेमारी की। इस अभियान में पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए करीब एक दर्जन चोरी की बाइक बरामद की।छापेमारी टीम का नेतृत्व डीआईयू टीम के विवेक भारती और सीसीटीवी कोषांग प्रभारी तनेश पायल की