रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या 16 में आपसी कहासुनी अचानक हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।