अमृतपुर: राजपुर कस्बे में सफाई कर्मचारी न आने से ग्रामीण परेशान, नाली का पानी घरों में घुस रहा, अधिकारी मौन
राजपुर कस्बे में सफाई कर्मचारी न आने से ग्रामीण परेशान नाली का पानी घरों में घुस रहा है नहीं हुई साफ सफाई महिला गुड्डी देवी ने बताया कि मेरे घर में पानी घुस आता है जब हम लोग कहते हैं की सफाई कर दो तो वह सफाई करने से मुकर जाता है गुड्डी राम बेटी कारे मधु पवन रजनेश मुनीश देवेश उमेश रामसेवक वीरपाल बाबू राम आदि लोगों ने जानकारी दी की सफाई कर्मचारी आधे गांव में