कोडरमा। जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के नीमाडीह निवासी राजेश कुमार पिता नारायण दास ने कोडरमा थाना में साइबर ठगी को लेकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शहर के एक निजी क्लीनिक में बड़ा ऑपरेशन से उनकी पत्नी की डिलीवरी हुई है। इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल किया और कहा कि वह आंगनबाड़ी केंद्र से बोल रहा है उनकी पत्नी के खाते में पैसा आया है।