छपारा: मोहली गांव की महिला का शव भीमगढ़ संजय सरवत बांध में तीन दिन बाद मिला
Chhapara, Seoni | Oct 12, 2025 मोहली गांव की महिला का भीमगढ़ संजय सरोवर बांध में तीन दिन बाद मिला शव. आज दिन रविवार 12 अक्टूबर को मोहली गांव की महिला का संजय सरोवर भीमगढ़ बांध में शाम 4:00 बजे एसडीआरएफ के कड़ी मशक्कत के बाद मिल गया है. आपको बता दें कि महोली गांव के रहने वाले विजय डेहरिया की पत्नी शुक्रवार को भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के जल भराव क्षेत्र से अपने खेत जा रही थी