हैदरनगर: हैदरनगर थाना की बड़ी कार्रवाई, रेलवे स्टेशन के पास से अवैध गिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर जब्त
हैदरनगर थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। ये ट्रैक्टर बिना वैध कागजात के गिट्टी लादकर जपला-मोहम्मदगंज सड़क मार्ग से गुजर रहे थे। थाना प्रभारी अफजल अंसारी को गुप्त सूचना मिली थी कि हैदरनगर रेलवे स्टेशन के समीप कुछ वाहन अवैध रूप से गिट्टी की ढुलाई कर रहे हैं।