अम्ब: अंब में राष्ट्रीय एकता दिवस पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन हुआ
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर अंब में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। दौड़ को एसडीपीओ अंब डॉ. वसुधा सूद ने हरी झंडी दिखाई। इसमें दर्जनों युवाओं और स्थानिय नागरिकों ने भाग लिया। वसुधा सूद ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।