भानपुरा नगर की जीवनदायिनी मां रेवा नदी पर नागर माता पुल के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा नए पुल का निर्माण कार्य नववर्ष के साथ ही प्रारंभ कर दिया गया है। वर्षों पूर्व निर्मित नागर माता पुल वर्तमान यातायात दबाव के अनुरूप संकरा साबित हो रहा था, जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। इस मार्ग से गांधीसागर बायपास, बड़ा महादेव, छोटा महादेव, इंदरग मारुति आश्रम