तिंवरी: बर्थडे पार्टी में गया युवक रात भर घर नहीं लौटा, सुबह संदिग्ध हालत में मिला शव, मथानियां थाने में दर्ज
मथानिया के उम्मेद नगर क्षेत्र से लापता युवक कमलेश का शव सुबह उसके घर से महज 100 मीटर दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवाय बह की बर्थडे पड़ोसी के पार्टी में गया था, लेकिन रात भर घर नहीं लौटा। सुबह पड़ोसी जस्सुनाथ ने मृतक की मां को बुलाकर बताया कि उनका बेटा घर के सामने अचेत हालत में पड़ा है और उसकी सांसें नहीं चल रही हैं।मथानियां थाने में मामला दर्ज।