नागदा: सर्वब्राह्मण समाज की दो दिवसीय धार्मिक यात्रा
Nagda, Ujjain | Jan 8, 2026 नागदा में सर्व ब्राह्मण समाज की दो दिवसीय धार्मिक गुरुवार की शाम को विश्वकर्मा मन्दिर से भगवान हनुमानजी की महाआरती के साथ शुरु हुई। समाज के पुरूषोत्तम सारस्वत ने बताया कि पोईचा एवं आसपास के दर्शनीय स्थानो का भ्रमण, स्वामीनारायण मंदिर, जंगल सफारी आदि स्थानों पर पहुंचेंगे। 10 जनवरी को स्टेच्यू ऑफ युनिटी, जंगल सफारी।