बजाग: तरच के ददना घाट पर अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप वाहन, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे
Bajag, Dindori | Sep 21, 2025 डिंडौरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र के तरच के ददना के घाट पर अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलट गया हादसे में चालक और परिचालक बाल बाल बचे । प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 12:00 पिकअप वाहन सब्जी लेकर पंडरिया से शहडोल की ओर जा रहा था उसी दौरान घाट पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया ।