पोहरी: पोहरी में धनतेरस पर नहीं दिखी रौनक, ज्वेलर्स की दुकानें रहीं सूनी, सोने-चांदी के भाव बढ़ने का रहा असर
Pohri, Shivpuri | Oct 18, 2025 देशभर में शनिवार को धनतेरस का त्योहार बड़े ही धूमधाम ओर हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बही पोहरी में धनतेरस के दिन शनिवार शाम 5 बजे बाजारों में भीड़ नजर नही आयी जिसके चलते व्यापारियों के चेहरो पर उदासी नजर आयी।जहाँ नगर के ज्वेलर्स की दुकाने सुनी पड़ी रही ग्राहकों ने इस बार सोने-चांदी के बढ़ते भावो के चलते ज्वेलर्स की दुकानों से किनारा कर लिया।