पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल, दरभंगा में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद उत्सव का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर खेल भावना और उल्लास से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम के दौरान टग ऑफ वॉर, स्पून एंड मार्बल रेस, सैक रेस, बैटन रिले, लॉन्ग जंप, 50 मीटर दौड़, शॉट पुट, हर्डल रेस सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत आयोजन किया