मांडर: मेलानी गांव में जितिया जतरा का आयोजन किया गया, मांदर की थाप पर झूमे लोग
Mandar, Ranchi | Sep 21, 2025 चान्हो प्रखंड मेलानी में रविवार शाम 5 बजे जितिया जतरा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर परंपरागत आदिवासी वेशभूषा, गीत और नृत्य का अनोखा संगम देखने को मिला। इस मौके पर जतरा संचालन समिति के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इनमें विधायक प्रतिनिधि लतीफ अंसारी लक्ष्मण भगत सुरेंद्र कुमार रंजीत उरांव...