कराहल: कराहल के उगना सहराने पहुंचे सीएमएचओ, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लिया जायजा
श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार द्वारा मंगलवार को दोपहर 3 बजे कराहल स्थित उगना सहराने का भ्रमण किया गया तथा बीएमओ कराहल डॉ सौरभ कुशवाह के नेतृत्व में उगना के सहराना में जारी फॉलोअप एवं स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी ली गई।