तांतनगर: तांतनगर के लोवाहातु उर्फ डुमरडीहा गांव में विश्वकर्मा मनसा पूजा का समापन, रविवार को किया गया विसर्जन
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोवाहातु उर्फ़ डुमरडीहा गाँव मे विश्वकर्मा के साथ साथ मनसा पूजा का किया गया आयोजन, तीन दिनों तक चला पूजा अर्चना, शनिवार को बातक एवं बकरा का बलि दिया गया, और रविवार को4वजे पुरे गाँव के महिला पुरुष एवं बच्चों के साथ धूम धाम से मूर्तियों का विसर्जन किया गया, विसर्जन मे प्रखंड के आस पास के गाँव के श्रद्धालुओं ने भाग लिया