खरगौन: बिस्टान में श्रीमद्भागवत कथा का समापन, पंडित शैलेंद्र शास्त्री ने दी परिवार प्रबंधन की सीख, भजनों पर झूमे भक्त
खरगोन के बिस्टान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ। कथा प्रवक्ता ओंकारेश्वर धाम शिवकोठी के पंडित शैलेंद्र शास्त्री की भागवत कथा का वाचन किया। कथा के दौरान रासलीला प्रसंग में कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में बैठा कर प्यार दे, भजन पर भक्त भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। कथा में लगभग एक हजार श्रद्धालु पहुंच रहे थे।