गुरूर: ग्राम बालोदगहन में सैनिक की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Gurur, Balod | Sep 16, 2025 पुलिस थाना पुरुर के प्रभारी प्रदीप कवर ने बताया कि फिरहाल घटना का कारण अज्ञात है, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है, ग्राम पंचायत बालोदगहनके सरपंच भगवान दास मरचुलिया ने बताया कि मृतिका धमतरी स्थित एक कॉलेज की छात्रा थी, मृतका के पिता देश की सेवा में अन्य क्षेत्र में तैनात है, उन्हें घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।