लालसोट: डिडवाना, पीपली पातलवास समेत चार गांवों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, ट्रांसफार्मरों से कॉपर और ऑयल चुराया
Lalsot, Dausa | Sep 15, 2025 लालसोट क्षेत्र में चोरों ने बीती रात को डिडवाना, पीपली पातलवास समेत चार गांवों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चार ट्रांसफार्मरों से कॉपर और ऑयल चुरा ले गए। चोरों ने डिडवाना में नेशनल हाईवे के पास लगे सिंगल फेस ट्रांसफार्मर से, पीपली पातलवास गांव में थ्री फेस ट्रांसफार्मर से, लाहड़ी का बास और डोब गांव में लगी थ्री फेस ट्रांसफार्मर से चोर कॉपर और ऑयल चोर