महनार: महनार में विजयी जुलूस: जेसीबी से फूल बरसाकर उमेश सिंह कुशवाहा का भव्य स्वागत
महनार विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक उमेश सिंह कुशवाहा शनिवार को महनार पहुंचे। सुबह से ही सड़कों पर उत्साहित कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के बीच उमेश कुशवाहा का भव्य स्वागत किया। नगर भ्रमण के दौरान उत्साहित समर्थकों ने जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया।