संडीला: इम्लियाबाग चौराहे को जाने वाली सेंट थेरेसा बाईपास मार्ग की हालत बद से बदतर, कई वाहन पलट चुके हैं
सण्डीला क्षेत्र के हरदोई से इम्लियाबाग चौराहे को जाने वाली सेंट थेरेसा बाईपास मार्ग की हालत बद से बदतर हों गयी है। जिस पर आए दिन ट्रक डम्फर मैजिक पलट जाते है तो वही बाईक सवार चोटिल हो जाते है।लोगों ने बताया कि बड़े बड़े मार्ग पर गड्ढे हो गए लिंक रोड भी नही बनवाई जिससे बरसात के बाद अतरौली,लखीमपुर, बेनीगंज, सीतापुर आदि स्थानों पर जाने में परेशानी हो रही है।