देवघर प्रजापति भ<nis:link nis:type=tag nis:id=वन nis:value=वन nis:enabled=true nis:link/> निर्माण समिति देवघर की ओर से देवघर रेलवे स्टेशन के पास मासव्यापी नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया
प्रजापति नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उदघाटन देवघर । प्रजापति भवन निर्माण समिति देवघर की ओर से देवघर रेलवे स्टेशन के पास मासव्यापी नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया है। इसका उदघाटन रविवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह देवघर रत्न के नाम से विभूषित अवधेश प्रजापति, शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश प्रजापति, शीला पंडित, समाजसेवी सुखदेव पंडित, प्रजापति समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता रामाशंकर पंडित ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अवधेश प्रजापति ने कहा कि यह समाज की ओर से यह अच्छी पहल है, जो पिछले दस सालों से अनवरत हर साल सावन में जारी है। जब तक कांवरिये आते रहेंगे, जब तक प्रजापति समाज उनकी सेवा करते रहेगा। प्रजापति महामृत्युंजय उर्फ मृत्युंजय पंडित ने