किशनगंज: पटाखा गोदाम पर मिले धार्मिक चित्र वाले पटाखे
किशनगंज थाना क्षेत्र में पटाखा गोदाम पर हिंदू संगठन ने दबिश दी जहां से उनको शिवाजी महाराज और भगवान राम के बने पटाखे मिले हैं जिन्हें जप्त कर लिया गया है हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने सोमवार 2 बजे बताया कि हमने दो दिन पहले भी यहां का निरीक्षण किया था लेकिन हमें कुछ नहीं मिला था लेकिन आज हमें सूचना मिली की धार्मिक चित्रों वाले पटाखे यहां से बिक रहे हैं जिसके ब