इचाक: कुएं में डूबने से महिला की मौत
कुएं में डूबने से महिला की मौत कपड़ा धोने गई थी महिला, शव निकालने में जुटे ग्रामीण और पुलिस इचाक थाना क्षेत्र के फुरुका गांव में बुधवार दोपहर लगभग चार बजे सरिता देवी (20 वर्ष), पति पवन यादव की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि सरिता देवी कपड़ा धोने के लिए कुएं के पास गई थीं, इसी दौरान यह हादसा हो गया।