गोला: वज्रपात से चोकड़बेड़ा गांव के किसान के मवेशी की मौत, मुआवजे की मांग
Gola, Ramgarh | Sep 20, 2025 बरलंगा थाना क्षेत्र के चोकडबेडा गांव में वज्रपात की घटना हुई, जिसमें एक किसान का मवेशी इसकी चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। घटना चोकडबेडा गांव की है, जहां शनिवार को अचानक आसमान गरजने के साथ हल्की बारिश हुई और इसी दौरान वज्रपात हो गया।