भागलपुर से पोड़ैयाहाट की सीमा तक नई फोर लेन सड़क बनने की स्वीकृति हो चुकी है 1863 करोड रुपए लागत आने का अनुमान है। NHAI के सूत्रों के अनुसार भागलपुर के अलीगंज बाईपास से यह सड़क पोड़ैयाहाट प्रखंड की सीमा पर स्थित भलजोर तक बनेगी। इसके बन जाने से झारखंड और बिहार की दूरियां और कम हो जाएंगी।