इचाक: हजारीबाग: इचाक सहित कई इलाकों में हाथियों का आतंक, किसानों की फसल बर्बाद
हजारीबाग के टाटीझरिया, दारू और ईचाक प्रखंड में करीब 25 हाथियों का झुंड एक सप्ताह से डेरा डाले हुए है। हाथियों ने किसानों की तैयार धान की फसल रौंद दी है। बंशी और केसड़ा गांव में कई किसानों की फसल और चहारदीवारी बर्बाद हुई। ग्रामीण रातभर खेतों की रखवाली कर रहे हैं। वन विभाग पर कार्रवाई न करने का आरोप।