सिहोरा जिला की लंबित मांग को लेकर आंदोलन अब अहम चरण में पहुंच चुका है। जिले के दर्जे की मांग को लेकर सोमवार दोपहर सिहोरा से 50 से अधिक लोगों का जत्था भोपाल रवाना होगा।लक्ष्य जिला आंदोलन समिति सिहोरा के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव से जिले के गठन पर वार्ता उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े की मध्यस्थता में होने जा रही है।