मड़िहान: मड़िहान थाना क्षेत्र में आकाशी बिजली का कहर, दो गांवों में गिरी आकाशी बिजली से तीन लोग झूलसे, इलाज जारी
बताते चली कि सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे मड़िहान थाना क्षेत्र में गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशी बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए। अमोई गांव में खेत में हरा चारा काटने गए 45 वर्ष के शंकर पाल बिजली की चपेट में आ गए मडरिया गांव के सिवान में बिजली गिरने से 13 वर्ष की साधना और 30 वर्षीय अपवंती झुलस गई। तीनों को मड़िहान अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है।