सबलगढ़: रामपुर घाटी जंगल में चरने गई भैंस पर गिरा बिजली का तार, भैंस की मौत
सबलगढ़ के रामपुर घाटी पर जंगल में चरने गई भैंस पर आज शनिवार को दोपहर 2 बजे गिरा बिजली का तार।भैंस की हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार भूप सिंह रावत निवासी कुतघान अपनी भैंसो को चराने जंगल गया था इसी दौरान बिजली का तार टूट गये भैंस पर जा गिरा इस दौरान भैंस की मौत हो गई