केसठ: केसठ और दसियांव गांव में किसानों को कम लागत में बेहतर पैदावार की तकनीकें सिखाने के लिए कृषि चौपाल आयोजित
Kesath, Buxar | Nov 22, 2025 केसठ प्रखंड के केसठ एवं दसियांव गांव में शनिवार की दोपहर 1 बजे कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), बक्सर द्वारा कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का उद्देश्य किसानों को कम लागत में बेहतर पैदावार देने वाली नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराना था।