पलवल: गाँव भोल्डा की सरपंच आरती को पद से किया गया मुक्त, आठवीं कक्षा का प्रमाण पत्र फर्जी होने पर जारी हुआ आदेश
Palwal, Palwal | Sep 21, 2025 उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रविवार सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत भोल्डा की सरपंच आरती के आठवीं का सर्टिफिकेट जांच में फर्जी पाए जाने पर पदमुक्त कर दिया है। वहीं खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बडौली को निर्देश दिए हैं कि वह उक्त सरपंच से ग्राम पंचायत भोल्डा का चल अचल सम्पति का समस्त चार्ज लेकर बहुमत वाले पंच को देना सुनिश्चित् करें। बता दें कि आरती पर