अडकी: अड़की थाना क्षेत्र में बकरियों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत, पुलिस में शिकायत दर्ज
पिछले कुछ महीनों से अड़की थाना क्षेत्र के अड़की गांव में किसानों की बकरियों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में बुधवार की शाम अड़की ब्लॉक कैंपस स्थित क्षेत्र से जयपाल पातर की दो, अमर सिंह मुंडा की दो और छुटु बड़ाइक की एक बकरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं, अगले दिन यानी गुरुवार को दिन-दहाड़े अड़की गांव के बबलू कुमार की दो बकरि