मसलिया अंचल क्षेत्र के पश्चिमी भाग में इन दिनों लकड़ी माफियाओं की गतिविधियाँ काफी सक्रीय नजर दिख रही है। रविवार 4 बजे को खबर संकलन के दौरान गुमरो पंचायत के बिहायाजोरी गांव के मिर्धा टोला से सटे मैदान में हरेभरे दो गामेहर पेड़ को लकड़ी माफियों ने धराशाही कर कई बोटो में विभाजित कर दिया है,जिसमे मोटा आठ बोटा और कम मोटाई के लगभग बारह बोटा लकड़िया झाड़ियो में...