सिधौली: सिधौली कस्बे में अवैध तमंचा के साथ शातिर अपराधी सोनू भट्ट को किया गया गिरफ्तार
कोतवाली सिधौली चेकिंग अभियान के तहत थाना सिधौली पुलिस ने फोर्ड फिएस्टा कार (UP33Q6313) सवार युवक सोनू भट्ट को एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास वाहन के कागजात भी नहीं मिले, जिस पर MV एक्ट में कार्रवाई की गई। सोनू भट्ट निवासी बिसेंडा, थाना मानपुर के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के पांच मुकदमे दर्ज है।