बगोदर: सोनतुरूपी में नहर के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतूरपी में नहर के पानी में डुबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही सुचना मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ रविवार की सुबह नौ बजे घटनास्थल पर पहुंचे और शव जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।वही मृतक का नाम महेश रविदास 40 वर्ष है,जो सोनतुरूपी का रहने वाला है।