रावतभाटा: छोटी जावरा में अज्ञात कारणों से एक मकान और बाड़े में लगी आग, गोपालपुरा वन क्षेत्र में भी लगी आग
शनिवार शाम 6 बजे के लमसम रावतभाटा नगरपालिका फायर प्रभारी राजेश जयपाल ने बताया कि पहली आग दोपहर 12 बजे के लमसम छोटी जावरा मंदिर के पास एक मकान व बाड़े में लगी, जिसे 1 के लमसम काबू पाया गया। दूसरी आग दोपहर 2 बजे के लमसम गोपालपुर वनक्षेत्र में लगी जिससे 3 तक काबू पाया गया। आग पर काबू पाने वाले फायरकर्मियों में सलीम.मो,हरिशंकर,चुन्नी सिंह, विक्रम शामिल रहे।